You will find all-time famous Life Shayari in Hindi, Sad Life Shayari, Shayari on Zindagi, and two four-line Life Shayaris, such as Love, Sad, and Deep Life Shayaris, here.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(लाइफ शायरी) जरूर पसंद आएगी, इस आर्टिकल में, हम आपके साथ ज़िन्दगी से जुड़ी शायरी का संग्रह साझा करना चाहता है। ज़िन्दगी जो हमारे लिए एक अनुभव होती है, उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन शायरी के माध्यम से हम इसे आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
यह शानदारी शायरियाँ हमारे ही जीवन में होने वाली अनेकों दिलचश्प घटनाओं से हमें रूबरू करवाती हैं। तो अभी पढ़ना शुरू करें और पसंद आये तो दूसरों को भी ये शायरी जरूर शेयर करें। 😊
Life Shayari in Hindi

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी |
गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे |
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।
चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं…!!

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
कल की बात क्यों करे,
अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है,
जिंदगी का यही फसाना है।
लाइफ शायरी हिंदी में :-
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं |
पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ
इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है|
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।
आंखों में गर हो गुरूर…
तो इंसान को इंसान नही दिखता…
जैसे छत पर चढ जाओ…
तो अपना ही मकान नही दिखता..
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
Deep Shayari on Life

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी..
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है।
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम ज़िन्दगी का।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
तोह कोई भरोसा करके रोया.

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..
जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे –
“तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा”
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता –
“बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा।”
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।
लगे है फोन जबसे तार भी नहीं आते,
बूढी आँखों के अब मददगार भी नहीं आते,
गए है जबसे शहर में कमाने को लड़के,
हमारे गाँव में त्यौहार भी नहीं आते।+
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए!
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
2 Line Shayari on Life in Hindi

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है ये खुद को सिखा रहा हूं।
इस दुनिया में अगर इरादे साफ़ है,
तो समझ लो की खिलाफ है।
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे |
नज़र अपनी मिली है,
तो नज़रिया किसी और का क्यों रखें।
ज़िंदगी अपनी, ख्वाब अपनी,
उसे पूरा करना उसकी ज़िम्मेदारी अपनी।
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना
कश म कश सी जिंदगी, इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन, रात अभी भी बाकी है।

कहने को अभी बेशक पूरा कारवां बाकी है,
मेरे हिस्से में मगर, वही एक निशां बाकी है।
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो भी नही सकते… उसके हो रहे हैं हम।।
ज़िंदगी का पता वही बता सकता है,
जिसने ज़िंदगी जी हो ना की गुज़ारी हो।
ये दुनिया अपनी ही दीवानी है,
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है।
ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है,
पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।
चल रहे हो तो ही जिंदा हो,
थम जाने का नाम तो जिंदगी बिलकुल नही।
4 Line Shayari on Life in Hindi

भरोसा खुद पर रखो तो..
ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो..
कमजोरी बन जाती है!!
बेजान चीज़ो को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते है….!
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं !!
ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीले,
मेरी अपनी दौड़!!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
आईना देख के समझने की कोशिश कर रहा हूँ,
आज मैं अपने आप को जानने की कोशिश कर रहा हूँ,
ज़िंदगी यूँ कांच की तरह तोड़ कर तबाह कर ली,
आज टूटे हुए टुकड़ो को समटने की कोशिश कर रहा हूँ।

सुना है ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है,
मेरी बारी कब आयेगी? थक गया हूँ
लाईन में खड़े खड़े
अब मेरी बारी कब आयेगी?
जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए..
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे.
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात बदल डाले….
ना शक्ल बदली और ना मेरा किरदार बदला…
पर लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
Motivational Life Shayari

क्यूं बर्बाद कर रहा हूं सोचने में समय हैरान हुं,
बेवजह ही छोटी-छोटी बातों से परेशान हुं,
अगर मुसीबतें समंदर सी विशाल हैं तो,
मैं भी कभी ना खत्म होने वाला आसमान हूं।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
वक्त आने पर बदलना पड़ता है
पांव में छाले लिए चलना पड़ता है
अगर चाहिए एक अच्छा मुस्तकबिल
तो जवानी में ही संभलना पड़ता है।
मुस्तकबिल:- Future
ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.
ज़मीं पर रह कर आसमां
को छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।
Read More: