Good Night Shayari (गुड नाईट शायरी): The following is a beautiful selection of good night Shayari, which is ideal for those who want to wish those they care about a good night and exchange good night greetings with them.
Therefore, continue reading, and don’t forget to share these lovely greetings on social media platforms such as Twitter, Instagram, Facebook, and Whatsapp.
Good Night Shayari (गुड नाईट शायरी): बनाइए हर एक रात को बेहद खास अपने चाहने वालों के साथ, भेजिए उन्हें Good night Shayari, Messages & SMS, good night Status, shubh ratri images.
हर एक रात को अपने चाहने वालों के साथ बेहद खास बनाने के लिए भेजिए उन्हें शुभ रात्रि चित्र, शुभ रात्रि संदेश, मैसेज और एसएमएस।
Contents
- 1 New Good Night Shayari
- 2 Good Night Shayari In Hindi
- 3 Shubh Ratri Shayari
- 4 Good Night Images
- 5 Good Night Shayari 2024
- 6 Best Good Night Shayari For Dost
- 7 Latest Good Night Shayari In Hindi
- 8 शुभ रात्रि कोट्स
- 9 Good Night Shayari In Hindi For Friends
- 10 Good Night Shayari Love
- 11 गुड नाईट दोस्ती शायरी
- 12 गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
- 13 Good Night Wishes in Hindi
- 14 2 line good Night Shayari
- 15 Beautiful Good Night Shayari
- 16 Good Night Shayari SMS
New Good Night Shayari

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹
रात जब किस्सी की याद सताए,
हवा जब बालों को सेहलाए,
कार लो आँखे बंद और सो जौ,
कया पता जिस का है ख़याल,
ओ खवाबो में आ जाए,
Good Night💞

ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है .
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Good Night Shayari In Hindi

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
🌹💕
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।
सितारों में अगर नूर न होता.तन्हा दिल
मजबूर न होता.हम आपको गुड नाईट कहने
ज़रूर आते.अगर आप का घर दूर न होता.
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिए
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Shubh Ratri Shayari

हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
❤️🌹💕
काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💕💝
हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।
Good Night

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
Good Night
शाम होते ही यह दिल उदास होता है
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है
आप को बहुत याद करते है हम
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है |
Good Night
Good Night Images

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌

ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good Night Shayari 2024

दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना,
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना…
दोस्ती फूल है उसको संभाल के रखना….
टूटे ना दिल किसी का इतना ख्याल रखना….!!
शुभ रात्रि
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।
शुभरात्रि 😊
याद कर लेना मुझे तुम
कोई भी जब पास न हो
चले आएंगे इक आवाज़ में
भले हम ख़ास न हों…
गुड नाईट 😊
जो खुशी करीब हो,
वो सदा आपको नसीब हो…
जिंदगी का हर लम्हा सदा
आपके लिए हसीन हो…
जो आपको पसंद हो
आपके दिल की उमंग हो….
जिसे चाहे आपकी जिंदगी
वो हमसफ़र सदा आपके संग हो!!
शुभ रात्रि

प्यारी सी रात में,
प्यारे से अंधेरे में..
प्यारी सी नींद में,
प्यारे से सपनों में,
प्यारे से दोस्त को,
प्यारी सी शुभ रात्रि…
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हजारो होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप ही एक है.
.शुभ रात्रि।।
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
चमेली भी खुशबू महकाने लगी,
सो जाइये अब रात हो गई काफी,
अब तो मुझे भी मीठी नींद आने लगी।
जब रात को नींद ना आए,
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए,
तब दूसरों की नींद खराब करो,
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए।
शुभ रात्रि
Best Good Night Shayari For Dost

जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…
❣️ शुभ रात्रि ❣️
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।
🌹🌌 Good Night 🌌🌹
खूबियां इतनी तो नहीं किसी का,
दिल जीत सके,
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे,
कि भूलना भी आसान नहीं होगा।
😊❣️ गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स ❣️😊
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!!
Good Night Dear Friend

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है…!!!
शुभ रात्रि दोस्त
चर्चा हुई जब ऊपरवाले की मेहरबानियों की
तो मैंने खुद को बेहद ख़ुशनसीब पाया
जब ज़िन्दगी में जरूरत पड़ी एक अच्छे दोस्त की
ऊपरवाला खुद ही दोस्त बनकर चला आया…!!!
शुभ रात्रि दोस्त
चाँद की दूरी एक रात तक है
सूरज की दूरी बस दिन तक है
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है…!!!
गुड नाईट दोस्त
जीवन में कुछ दोस्त बहुत ख़ास बन गए
कुछ निगाहों में तो कुछ दिल में बस गए
कुछ लोग धीरे से दूर चले गए
लेकिन जो दिल से कभी ना गए वो दोस्त आप बन गए…!!!
शुभ रात्रि दोस्त
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है…!!!
गुड नाईट दोस्त
Latest Good Night Shayari In Hindi

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो
आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो
सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नही आते
पर, सपने आपके ही आएं तो
हमारा क्या कसूर..
✨🌃 शुभ रात्रि 🌃✨
आपसे मिलने के बाद अब,
आपको खोना नही चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने के
बाद अब रोना नही चाहते,
नीद तो बहुत है हमारी आंखों में
मगर आपसे बात करे बिना
हम सोना नही चाहते।
❤️😊 गुड नाईट 😊❤️
जितनी खूबसूरत ये रात है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो”
जितनी भी खुशियां आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हो
🌹🌠 शुभ रात्रि 🌠🌹
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।

हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो..!!
शुभ रात्रि
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हजारो होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप ही एक है..!!
शुभ रात्रि
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी..!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
शुभ रात्रि कोट्स

इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से
शुभ रात्रि.
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!

पूनम की रात में चांद बदल जाता है,
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान बदल जाता है..😜
😊🌹शुभ रात्रि 🌹😇
यात्री कृपया ध्यान दे,
सपनो में जाने वाली,
GOOD NIGHT EXPRESS,
आपकी आँखों के पलकों के,
प्लेटफार्म पर आ चुकी है,
स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए.
Good Night Shayari In Hindi For Friends

कितनी जल्दी शाम हो गई
और दोस्त को गुड नाईट कहने कि बात आ गई,
हम तो बैठे थे तारों के बीच में
पर चांद को देखा तो मेरे प्यारे दोस्त की याद आ गई।
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
🌹😊”शुभ रात्रि” 😊🌹
दोस्त तुम्हे गुड नाईट कह रहा हूं,
जो ख्वाब तुम देखने वाले हो उन्हें सलाम कहने आया हूं,
दुआ करता हूं सबसे हसीन गुज़रे ये रात तुम्हारी,
ऐ दोस्त आज रात बस यही पैग़ाम देने आया हूं।
रात सुबह का इंतजार नही करती..
खुशबु मौसम का इंतजार नही करती..!
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो.
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इतजार नही करती !
🌠🌃 शुभ रात्रि 🌃🌠

दिल में एक शोर हो रहा है,
बिना sms के मेरा दोस्त बोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं मेरा प्यारा दोस्त
गुड नाईट विश किए बिना सो रहा है।
किसने कहा कि आपकी याद नही आती
आपको बिना याद किए कोई रात नही जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात हर बार तो कही नही जाती
🌹❣️ गुड नाईट 🌹❣️
सितारों की छाया में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी को हमने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चलना
क्योंकि मेरे दोस्त को बहुत प्यारी नींद आई है।
Good Night Shayari Love

युही कभी सपनो से दिल लगाया करो,
किसी क ख़्वाबों में आया जाया करो,
जब भी दिल करे की कोई तुम्हे भी सुबह जगाये,
बस हमें याद करके पहले सो तो जाया करो… स्वीट ड्रीम्स
Good Night Dear Love
हो गयी है रात आसमान में निकल ए है सितारे
पंछी सरे शो गए क्या खूब है नज़ारे
आप भी शो जाइये इस महेकती रात में
देखिये स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे…!!!
गुड नाईट आई यू🌹
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती है,
आएगी आज भी वो सपने में यारो,
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..
शुभ रात्रि🌹
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक्त याद आता है.
🌹 गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स 🌹

मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते है आपको
गुड नाईट कहे बिना.
🌹 गुड नाईट 🌹
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..
शुभ रात्रि
मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते है आपको
गुड नाईट कहे बिना.
🌹 गुड नाईट 🌹🌹
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!
🌹Good Night Dear Love🌹
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
गुड नाईट आई यू❣️
गुड नाईट दोस्ती शायरी

हम अपने आप पर गुरूर नही करते.
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते.
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।
❣️GOOD NIGHT❣️
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है।
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है.
दुआ है हवा तुझसे, जरा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है ।
🌹 गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स 🌹
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !
गुड नाईट माय डिअर फ्रेंड
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया !
शुभ रात्रि दोस्त

अच्छा लगता है मुझे
रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना
जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी
मेरे हृदय के बहुत पास होने का अहसास दिलाते हैं !
शुभ रात्रि दोस्त
अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना
अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना
लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना !
शुभ रात्रि दोस्त
हम अपने आप पर गुरूर नही करते.
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते.
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।
❣️GOOD NIGHT❣️
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी

अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक हैं…
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए….
जो लाखों में एक हैं….!!
🌹 गुड नाईट 🌹
फूलों की वादी में
चाँद की चांदनी में
रात के साये में
आप इस तरह सोयें
की आपकी आँखों में
जो भी ख्वाब आये
आपकी आँख खुलने से पहले
वो सब पूरे हो जाए ।
🌹शुभ रात्रि 🌹
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि!
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
🌹गुड नाईट.🌹
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
🌹गुड नाईट.🌹
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में
आये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर
आपको सुलायें आपके इतने प्यारे और
मीठे हों सपने आपके कि आप
सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
🌹🌚Good Night🌚🌹
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखे हमे दुनिआ भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..”
गुड नाईट🌹
Good Night Wishes in Hindi

जीवन में सपनों के लिए
कभी अपनों से दूर मत होना,
क्योंकि अपनों के बिना जीवन में
सपनों का कोई मोल नहीं.
😊🌹 शुभ रात्रि 🌹😊
बागों में फुल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो.,,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे..
😊🌃 शुभ रात्रि 🌃😊
सितारे चाहते हैं कि रात आये
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों सी चमक तो नहीं हम में
हम क्या करें कि आपको हमारी
याद आये। शुभ रात्रि!
मंजिल भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं।
Good Night!

अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है!
READ MORE: Motivational Shayari
फुल भेजा है गुलाब का
खुशबू लिया करो
अगर फुर्सत मिले तो
हमें भी गुड नाईट का
मेसेज कर दिया करो!
हे उपरवाले
थोड़ी महिमा दिखा दे
जो Good Night ना बोले
उसे पलंग से गिरा दे
😜😜🌃🌹
2 line good Night Shayari

हमे नहीं पता कि हम आपको
याद आते हैं या नही लेकिन आप
हमे बहुत याद आते हो
🌹🌹गुड नाईट🌹🌹
जीवन ऐसा हो जो संबंधों
की कदर करे, और संबंध
ऐसे हो जो याद करने पर मज़बूर कर दे..
❣️🌃Good Night🌃❣️
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है
अपने आप को नींद के हवाले कर दो
❣️Good Night❣️

चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ,
बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए…
❣️Good Night❣️
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
❣️“Good Night”❣️
अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले
❣️गुड नाईट।❣️
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है
Good Night
Beautiful Good Night Shayari

ऐ चांद.. तू चाहे चमक, ना चमक
हमे कोई गम नही!!
क्योंकि
ये शेर पढ़ने वाला मेरा दोस्त भी एक चांद है!!
जिसकी चमक तुझसे कम नही.!!
🌠🌌 Good Night 🌌🌠
लोग कहते हैं… अगर अच्छे लोगों को
याद करके सोया जाए तो नीद अच्छी आती है…
तो मैंने सोचा,, आपको याद कर लूं..!
🌹✨ गुड नाईट डियर ✨🌹
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब को ना खो देना…
🌠🌃 शुभ रात्रि 🌃🌠

इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है।
❣️शुभ रात्रि❣️
आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे हैं तारें,
गहरी है रात और जगमग है नज़ारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि राह देख रहे हैं तुम्हारा ख्वाब प्यारे।❣️
यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते हैं….।
Good Night Shayari SMS

किसी को… दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है
आपकी….पसंद तो मुझे पता नही
हमे तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है।
✨🌃🌠 गुड नाईट 🌠🌹✨
आपको मिस करना रोज की बात है,
याद करना आदत की बात है,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात है
मगर आपको भूलना अपने बस के बाहर की बात है।
🌃✨ गुड नाईट 🌃🌠
रात हो गई काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँखें करो बंद और आराम से सो जाओ।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि।

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
शुभरात्रि
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
चमेली भी खुशबू महकने लगी,
अब सो जाइये रात हो गई है काफी,
अब तो हमको भी नींद आने लगी।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना।
शुभ-रात्रि
With great pleasure, I share this Good Night Shayari in Hindi with all of you. I hope you find it interesting. I encourage you to share the best Good Night Shayari In Hindi on social media with your friends.
We welcome your comments in the comment box. All the work you do is greatly appreciated.
Leave a Comment
Instagram