Valentine Day Wali Shayari: इस बार वैलेंटाइन डे को कुछ भावुक शायरी से मनाये। 14 फरवरी को हर साल प्यार का दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन लोग प्यार व्यक्त करते हैं। इस खास दिन को और भी दिलचस्प बनाने के लिए शायरी का भी इस्तेमाल करें। तो वैलेंटाइन डे पर शायरी और स्टेटस जो आप किसी लड़की या लड़के को कह सकते हैं, यहाँ हैं।
आपकी आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, आपके होंठों से कुछ कह नहीं सकते, हमारे दिल का दर्द कैसे बयां करें? तुम्हीं हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते। अब फरवरी का सबसे विशिष्ट वीक आ गया है। यह सप्ताह वैलेंटाइन डे को किस दिन मनाने के बाद समाप्त होता है? प्रेमी और युवा इस हफ्ते का इंतजार करेंगे।
क्योंकि प्यार के इजहार के लिए यह वीक सबसे अच्छा है वास्तव में मोहब्बत का कोई दिन नहीं होता। लेकिन यह सप्ताह आपको साहस देता है कि आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें। यदि आप भी इस बार अपने प्रेमी को अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो इन बेहतरीन 80+ रोमांटिक शायरी को देख सकते हैं।
- 1 Happy Valentine Day Shayari images
- 2 Happy Valentine Day Shayari in hindi
- 3 Top Happy Valentine Day Shayari
- 4 Best Happy Valentine Day Shayari
- 5 2 line Happy Valentine Day Shayari
- 6 Unique Happy Valentine Day Shayari
- 7 Latest Happy Valentine Day Shayari
- 8 Happy Valentine Day Shayari 2024
- 9 New Happy Valentine Day Shayari in hindi
- 10 Love Shayari >>>
Happy Valentine Day Shayari images
Download Imageआपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
Download Imageमेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।
Download Imageकिसी की मोहब्बत पाने के लिए सबसे पहले.!!
उसे बिना किसी शर्त के बेपनाह मोहब्बत दो.!!
Download Imageमेरी बस एक तमन्ना थी,
जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी,
जो अब मोहब्बत बन गई।
Download Imageमेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम।
Download Imageमत सोचना मेरी जान से जुदा है तू.!!
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू.!!
Download Imageकुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
Download Imageप्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Download Imageये इश्क नहीं आसान, इतना शमझ लीजिए.!!
ये आग का दरिया है और डूब कर जाना है.!!
Download Imageजिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।
Happy Valentine Day Shayari in hindi
Download Imageतुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत।
आपको जो चाहिए वो बस प्रेम है लेकिन कभी.!!
कभार एक छोटी सी चॉकलेट से कुछ बिगड़ता नहीं है.!!
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा.!!
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में.!!
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत।
Download Imageप्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
अब यह तोहफे देखो मुझे देने नहीं आते
वह इसलिए कि लेने ही नहीं आते
खुद की पसंद से तो बस गुलाब दे सकता हूं
बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है.!!
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती.!!
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे.!!
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती.!!
Top Happy Valentine Day Shayari
Download Imageकसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठा।
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए
तनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए
जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं.!!
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही.!!
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए.!!
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए.!!
Download Imageहर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते.!!
बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए.!!
आज मैं ये इजहार करता हूँ,
जान भी तुझपर बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी.!!
दिल नहीं देते तो जान चली जाती.!!
Best Happy Valentine Day Shayari
Download Imageदिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
सच्चे प्यार में पार्टनर की ख़ुशी.!!
खुद की ख़ुशी से ज्यादा जरुरी होती हैं.!!
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine?
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं.!!
बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना.!!
Download Imageप्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं.!!
मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं.!!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
2 line Happy Valentine Day Shayari
Download Imageतेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊ.!!
मैं तुझ से शुरू होकर तुझ मे ही ख़त्म हो जाऊ.!!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की.!!
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ.!!
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है.!!
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है.!!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.!!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना.!!
बस ये समझ लो लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.!!
शीशे की तरह आर पार हूँ.!!
फिर भी बहुतों की समझ के बाहार हूँ.!!
Download Imageप्यार वो है जिसे जताने के लिए शब्दों की जरुरत.!!
नहीं और ना ही जिसे शब्दों में बताया जा सके.!!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है.!!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!!
प्यार सच है पर दिखाई नहीं देता लेकिन जब.!!
प्यार दिखाई देता है तो और कुछ याद नहीं रहता.!!
लोग बदलते है, हालत बदलते है प्यार करने.!!
वाले बदलते है पर सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता.!!
सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता बल्कि वो.!!
तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है.!!
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है.!!
तू ही मेरी पहली चाहत तू ही आखरी है.!!
Unique Happy Valentine Day Shayari
Download Imageलोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं.!!
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं.!!
आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को.!!
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं.!!
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते.!!
स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते.!!
लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा.!!
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते.!!
Download Imageतुझको तुझसे चुरा लूूँ मैं आज,
तुझको अपना बना लूँ मैं आज,
रहने न दू कोई गम-ओ-सितम
अपनी साँसों में तुझको समां लूँ आज।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।
एक दिन तुम्हें एहसास होगा कि.!!
क्या था मैं तुम्हारे लिए.!!
पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से.!!
बहुत दूर जा चुका हूँगा.!!
Happy Valentine’s Day
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना.!!
तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना.!!
जब भी मुझे तेरी याद आये तो.!!
बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना.!!
Latest Happy Valentine Day Shayari
Download Imageबेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीने में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई।
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
यादों का यह कारवां वही रहेगा.!!
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा.!!
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे.!!
पर यकीन रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा.!!
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
आपकी याद सतायें तो दिल क्या करें.!!
याद दिल से न जाये तो दिल क्या करे.!!
सोचा था सपनो में मुलाकात कर लेंगे पर.!!
नींद ही न आये तो दिल क्या करे.!!
Download Imageलिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
होके तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको।
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
तलाश करो तुम्हें कोई मिल जायेगा.!!
पर मेरी तरह तुम्हें कौन चाहेगा जरूर.!!
तुम्हें वो चाहत की नज़र से देखेगा पर.!!
आखें हमारी जैसी कहा से लायेगा.!!
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
Happy Valentine Day Shayari 2024
Download Imageमेरे प्यार की पहचान तू है
मेरे जीने का अरमान तू है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी सिर्फ तू है
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आप की बाँहों में
ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।
Download Imageमेरी धड़कन तुझसे है मेरी सांसे तुझसे है
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो.
रात को दिन
दिन को रात
सुबह को शाम समझ बैठा हूँ
कुछ इस तरह खोया हूं तेरे प्यार में
अपनी जान तेरे नाम कर बैठा हूँ
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है
आईना छोड़िए, आईने में क्या रखा है
New Happy Valentine Day Shayari in hindi
Download Imageचलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है
इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के।
तेरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ।
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
Download Imageगुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।
ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है
मेरी आँख को तेरा इन्तजार आज भी है
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Love Shayari >>>
You May Also Like:








