Love Shayari

Love Shayari (लव शायरी): The most beautiful feeling in the world is Love. Love is an intense, deep affection for another person. A real relationship needs you to be there for one another, so here we provide you with a special post only for you to express Love with words.

In this post, you will see Most Romantic Love ShayariLatest Love Shayari 2023True Love Shayari Status, and so on.

जिस तरह अच्छे विचारों को अपने अंदर ग्रहण करने में विचार की सहायता ली जाती हैं। उसी तरह से प्रेम से भरी आंतरिक विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में लव शायरी काफी helpful होते है।

हम सभी प्रेमीयों का आदर करते है इसलिये हम आपके लिये यहां लेकर आये है बेस्ट लव शायरी। इन शायरियों को शेयर कर सभी को बनाइये अपना दीवाना।

Love Shayari Hindi

Love Shayari Hindi

मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता,
किचड के फुल को कमल कौन कहता,
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना,
एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता!!

मैं खुद से पहले आपको देखना चाहता हु,
आपके हर गम में शामिल होना चाहता हु,
आपके बिना हम जी नहीं सकते है,
आपकी मौत से पहले मैं अपनी मौत चाहता हु।

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इतेफाक भी किस्मत वालो के साथ ही होता है…!!!

Love Shayari

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना |

जब से तुम्हे देखा है हम दीवाने हो गए,
तुम्हारे बारे में सोचकर हम खुद से बेगाने हो गए,
हमारे सपनों में भी आप ही नजर आते हो,
ऐसा लगता है जैसे अब हम तुम्हारे हो गए।

मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

कोई जिस्म पर अटक गया कोई दिल पर अटक गया,
इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ जो रूह तक पहुँच गया!

होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,
सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।

Love Shayari Hindi

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको;
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है;
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

Top 11 Love Shayari

Top 11 Love Shayari

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …

Love Shayari

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

Top 11 Love Shayari

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

Love Shayari

तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.

Top 11 Love Shayari

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

Love Shayari

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!

Love Shayari

ढलती शाम का खुला एहसास है ,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे …
पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है..

Love Shayari

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

Top 11 Love Shayari

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है….

Love Shayari

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

Love Shayari

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।❤️

Best Hindi Love Shayari

Best Hindi Love Shayari

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

जीवन में उदास हु पर,
तुमसे नाराज नहीं,
तुम्हारे दिल में हम है पर,
तुम्हारे पास नहीं।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।❣️

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

Love Shayari

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं..

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..

Latest Love Shayari 2023

Love Shayari

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।🌹

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।🌹

Love Shayari

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

अब न हम तुझे खोएंगे,
अब न तेरी याद में रोयेंगे,
अब तो बस हम यही कहेंगे,
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।

लव शायरी हिंदी में

Love Shayari

याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

Love Shayari

पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

कैसे छोड़ दु तुम्हे,
प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,
जरूरत हो तुम मेरी..

“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

Love Shayari

एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞

मेरे दिल की यही हैं दुआ,
कभी दूर तुम न जाना,
तेरे बिना हो जीना,
वो दिन कभी न आए..

वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

Love Shayari

बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..

“उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.”

जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।

मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️

Love Shayari 2023 New

Love Shayari

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।

तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..

तेरी और मेरी रातों में,
बस इतना फ़र्क़ हैं की,
तेरी राते सो कर गुजरती हैं,
और मेरी राते रो कर गुजरती हैं..

Love Shayari

कैसे छोड़ दु तुम्हे,
प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,
जरूरत हो तुम मेरी..

मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,
मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..

Love Shayari

ये बात सच हैं कि,
तुझे मेरे प्यार पर यकीन नहीं होता,
लेकिन मेरा ये दिल हैं,
जो तेरे सिवा कही और नहीं होता..

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें..

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।

Love Shayari

सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,
जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..

ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…

नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।

हमेशा के लिए मुझे
रखलो अपने दिल में,
कोई पूछे तो कह देना,
मालिक हैं दिल का..

Love Shayari

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे।।

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।

मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो,
और दवा भी तुम ही हो,
और चाहत भी तुम ही हो
और चाहत की राहत भी तुम ही हो।

Love Shayari

न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं..

रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में जीने की इजाजत दे दो..

दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो,
अगर मोहब्बत सच्ची हो,
तो एक दूसरा का साथ मिल ही जाता हैं..

New Love Shayari

Love Shayari

मोहब्बत की इंतिहां तो बस तुम हो,
मेरी जिंदगी में सिर्फ तुम ही हो।

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।

दूर न जाना सनम,
तुझको हैं मेरी कसम,
मुझें मुझसे भी ज्यादा,
मोहब्बत हैं तुझसे सनम..

Love Shayari

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली !
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली !!

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.

रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

Love Shayari

ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा !
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा !!

पहले गुस्सा हो जाना,
फिर प्यार से मनाना,
इसीको तो कहते हैं प्यार….

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।

Love Shayari

मेरी सांसें तेरी खुशबू से महक जाति है,
तेरी आंखों में खो जाने को दिल चाहता है।

उनका प्यार हमारे लिए नशा बन गया है,
उनके बिना जीना हमारे सजा बन गया है,
इस दिल को सच्चा प्यार हो गया उनसे,
अब उनका प्यार ही जीने का वजह बन गया है।

तेरी एक झलक को तरश जाते हैं हम,
खुशनसीब तो वो लोग हैं,
जो रोज तुझे देखा करें…

Love Shayari

सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है!

एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।

कुछ अधूरा सा था,
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं..

Beautiful Love Shayari

Beautiful Love Shayari

ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।

कुछ पल की शायरी नहीं,
जीवन भर की कहानी हो तुम…

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

सीने से लगाकर,
सुन मेरी वो धड़कन,
जो हर वक़्त तुझे पाने की ज़िद कर रहा हैं..

Love Shayari

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो..

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

तुम्हे अपना बनाने का सुरूर सा चढ़ा है,
तुम्हे पाने के लिए हमने ज़माने से लड़ा है,
खुदा भी तुम्हे मुझसे छीन नहीं सकता,
ये दिल अब ज़िद पे अड़ा है।.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *