Breakup Shayari in Hindi: दुनिया में हर किसी को कभी न कभी प्यार होता है, लेकिन बहुत से प्यार लंबे समय नहीं चलता और ब्रेकअप हो जाता है।
ऐसे में, जो प्रेम करता है, विवाह के बाद उसे उतनी ही तकलीफ होती है, लेकिन वह इस बारे में किसी से नहीं कह पाता।’
हम आपके दुःख को कम नहीं कर सकते, लेकिन हम आपके लिए हिंदी में ब्रेकअप शायरी का एक उत्कृष्ट संग्रह लाया है. आप इन शायरी को पढ़कर खुश हो जाएंगे और अपने दुःख को दूसरों को बता सकेंगे।
Here, you’ll find the best collection of 50+ very sad Hindi Breakup Shayari. You can get Sad Breakup Shayari Status Pictures for free and post them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media sites.
Table of Contents
Breakup Shayari in Hindi
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा !!
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा !!
तेरे ख्वाबों की दुनिया से हम जुदा हो गए,
बेवफाई की क़िस्मत से हम रुबारू हो गए।
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।
रोया नहीं रुलाया गया हूँ !!
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ !!
तेरे साथ बिताए लम्हों का ख़्वाब था हमें,
वो ख़्वाब तोड़ दिया, अब बाकी सब धुंदला सा लगता है।
प्यार में जो लोग छोड़ना चाहते हैं
उन्हें जुदाई का गम कहां होता है तड़पता तो वो है…
जो प्यार में जीना चाहता है!!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई !!
तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ !!
कहीं फिर मिलें अगर तो क्या बात होगी !!
तेरी यादों के सहारे थे हम जी रहे,
अब तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।
काश तुम्हें याद आने वालों में
कभी हमारा भी नाम होता
झूठा ही सही लेकिन
प्यार पर ऐतबार तो होता!!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।
Breakup Shayari Status
दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता,
कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है,
पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा,
अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो।
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है !!
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता !!
दिल के टुकड़े रखे थे # सम्भाल कर एक
टुकड़ा ना # जाने कहां खो गया।
यह नजर आज भी
एक ऐसी नजर को ढूंढ रही है…
जो मेरे दिल का हाल
जान ले और समझ ले!!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी !!
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ !!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
कैसे कहूँ दिल में क्या है,
कोई भी तो नहीं है यहां पर,
सब कुछ है बस एक सवाल का जवाब नहीं,
कि क्यों तुमने मुझे छोड़ दिया।
मेरे लिए आज भी वह लम्हा
वहीं रुका हुआ है…
जब तुम मुझसे आखरी बार मिले थे और
मैं अभी भी उसी लम्हे में बैठी
तुम्हारा इंतजार कर रही हूं…
मेने जिस से दिल लगाया
वो किसी और का हो गया।
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
ना इस जन्म की सजा
ना पिछले जन्म की सजा है..
बस हमने सच्चे दिल से प्यार
निभाया यह उसी की सजा है!!
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।
मैने तो खुद को समझौता था,
कि तुमसे प्यार करना छोड़ दूंगा,
पर तुमने ऐसा क्या किया की,
अब दिल कहता है कि तुमसे जुड़ा होना चाहिए।
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना💔 नहीं चाहता।
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
तुम्हें मुझे छोड़ें हुए तो बरसों बीत गए
लेकिन पता नहीं फिर भी क्यों
एक उम्मीद सी लगी रहती है
कि शायद तुम वापस आ जाओ…
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तुम समझ नही पाये।
तू था त तो सुकून था जिंदगी को
तू नहीं तो जिंदगी से बेजार हुआ हूं।
कितनी आसानी से तुमने कह दिया
कि भूल जाओ…
प्यार और यादें दिल में रखी हुई
कोई चीज नहीं कि दरवाजा
खोला और फेंक दी!!
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं है,
दिल तो भर गया तुमसे प्यार कर के,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
जिंदगी भर अकेले रहना पड़ेगा।
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
जिन प्यारी-प्यारी नोकझोंक पर
लोग हमें Husband Wife के
नाम दे दिया करते थे
उन्हीं नोकझोंक की वजह से
आज हमारे रिश्ते खत्म हो गए!!
वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.
Sad Breakup Shayari
जब से तुम छोड़कर गए हो…
बिन मौसम की बारिश की तरह
ये आंखें कभी भी छलक जाती है!!
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले,
मोहब्बत एक गुनाह है ये तो समझ गए
काश कोई रोक लेता,
ये मोहब्बत होने से पहले !
में तुम से मिल कर आबाद हुआ था,#
में तुम से ही मिल कर बरबाद हुआ हूं।
मन करता है वापस उसी मोड़ पर जाकर खड़े हो जाए…
जहां से तुमने मेरा साथ छोड़ा था
शायद कुछ कदम पीछे चल कर
शायद तुम मुझे वापस मिल जाओ!!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
एक अनजान रिश्ते से बांधकर
कुछ इस तरह अपना बनाया तूने…
फिर राह में मेरा साथ छोड़कर
क्यों इस तरह बेगाना बनाया तुने…
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
सारी-सारी रात ना सोये हम,
रातों को उठ उठ के खूब रोये हम,
बस इक बार मेरा कसूर बता दे,
इतना प्यार करके भी क्यूँ ना तेरे हुए हम।
दुनिया को तो सुकून चाहिए ,
मुझे तो बस तू I लव यू माय जान चाहिए ।
जब से तुम छोड़कर गए हो…
बिन मौसम की बारिश की तरह
ये आंखें कभी भी छलक जाती है!!
Emotional Breakup Shayari
कुछ इस तरह से तुमने मुझे
अपनी जिंदगी से दफा किया है
कि कभी पीछे मुड़कर एक दफा
देखने की कोशिश भी नहीं की…
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।मेरी ख्वाहिश थी तुम्हारे साथ रहना,
दिल में थी बस तुम्हारी ही याद,
पर तुमने मुझे छोड़ दिया है,
अब ये दिल भी मजबूर है, तुम्हें भूलना चाहिए।
तेरा धोखा भी बर्दाश्त किया
तेरी बेवफाई भी बर्दाश्त की
लेकिन एक बार ये बता तो देते
कि मेरा कसूर क्या था??
वो दोस्त अक्सर चुप रहते हैं,
जो दोस्ती बचाना चाहते हैं,
जो दोस्ती तोड़ना चाहते हैं,
छोटी-छोटी बात पर बोलते ही रहते हैं !
मोहब्बत समेट लेती है..
जमाने भर के रंज औ गम..
सुना है सनम अच्छा हो तो
कांटे भी नही चुभते।
ऐब मुझमें तलाशना भूल जाएंगे लोग,
तोहफे में अगर उनको मैं आईना देदूँ !
जिंदगी में ऐसे लोग# भी मिलते हैं
जो वादे तो नहीं करते लेकिन# निभा बहुत कुछ जाते है ,
अक्सर वही रिश्ते #लाजवाब होते हैं .
जो एहसानों से नहीं ,# #एहसासों से बने होते हैं !
कुछ इस तरह से तुमने मुझे
अपनी जिंदगी से दफा किया है
कि कभी पीछे मुड़कर एक दफा
देखने की कोशिश भी नहीं की…
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।
breakup shayari for watsapp
तेरा धोखा भी बर्दाश्त किया
तेरी बेवफाई भी बर्दाश्त की
लेकिन एक बार ये बता तो देते
कि मेरा कसूर क्या था??
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले,
मोहब्बत एक गुनाह है ये तो समझ गए
काश कोई रोक लेता,
ये मोहब्बत होने से पहले !
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।
तुमसे बात करना, तुम्हें देखना,
सब कुछ था मेरी जिंदगी में,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
अब तो सब कुछ बेकार लगता है।
कुछ इस तरह से तुमने मुझे
अपनी जिंदगी से दफा किया है
कि कभी पीछे मुड़कर एक दफा
देखने की कोशिश भी नहीं की…
भीड मे थी, ना रो सकी होगी,
मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी,
वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी,
बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.
कुछ मजबूरियाँ हैं वरना कहाँ
रहा जाता है तेरे बिन i
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !
जो नजर से गुजर जाते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाते है।