Motivational Shayari: This post has 101+ of the most inspiring and best shayari motivational in Hindi. You can use these wise words to give yourself the push you need to reach your goal.
Also, this is the best collection of Shayari for kids to help them be successful. You can get free pictures of Shayari, inspiring Shayari, and share them on Facebook, WhatsApp, or Instagram to inspire others.
अगर आप भी अपने किसी काम या फिर आपके Dreams को पूरा करने की इच्छा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये हिंदी मोटिवेशनल शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए।
Table of Contents
motivational quotes in hindi shayari
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर..!!
जीवन में हमेशा वैल्युएबल बनो,
अवेलेबल कभी मत बनना,
नही तो केवल इस्तेमाल किए जाओगे..
कौन कहता है, कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो,मंजिले भी झुका करती है।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…
जो लोग…फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं!!
ढूंढोगे तभी रास्ते मिलेंगे,
क्योंकि मंजिल खुद चलकर कभी नहीं आती..
ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां अहले-जबां खामोश
मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!!
अगर जीवन में कभी बुरा समय आए,
तो हौसला कभी मत हारना,
क्योंकि दिन बुरे होते हैं जिंदगी नहीं..
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ
जनाब कल बदल कर दिखलाऊंगा!!
कामयाबी के दरवाजे भी उन्हें के लिए खुलते हैं,
जो इसे खोलने की क्षमता रखते हैं..
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi 2023 and 2024 | Success Motivational Shayari | Life Motivational Shayari | Motivational Shayari For Students | Inspirational Shayari in Hindi | Life Success Motivational Shayari Motivational Shayari आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा को भर देंगी और आपको सफलता के लिए प्रेरित करेंगी।
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
हिम्मत कभी न हारना मेरे दोस्त
क्योंकि बहुत आगे जाना हैं,
जो कहते थे तेरे से न होगा,
उन्हें भी बहुत कुछ दिखाना हैं…
मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन
यह उनके फैले हुए पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते.!!
जब तक आप खुदको तराशते नही हैं,
तब तक दुनिया आपकों तलाशती नहीं हैं..
बुझी हुई समा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा,जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो.!!
किस्मत में बादशाहत भी उन्हें नसीब होती हैं,
जिनमें कुछ पाने का जज्बा होता हैं…
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
motivational love shayari
आज मैं आपके साथ एक पोस्ट मोटिवेशनल शायरी साझा कर रहा हूँ, जो आपको प्रेरित करेगी और आपके हौसले को स्थिर रखेगी। यहाँ लिखी सभी सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक शायरियां और सफलता प्रेरक शायरियां आपको हमेशा प्रेरित करेंगे। जिससे आप हमेशा अपने लक्ष्य की ओर देखेंगे। और एक दिन वे सफल होंगे।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा।
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का,
करें,क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है!!
आसान रास्तों में चलने का कोई शौक नहीं,
चुनोतियों से लड़ना अच्छे से आता हैं,
ये विपदा, परेशानियों क्या बिगाड़ेगी मेरी,
इनसे तो वर्षों पुराना नाता हैं हमारा..
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
सपने उनके सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता हौंसलो से उड़ान होती है!!
अगर हारा हुआ इंसान,
हारकर भी मुस्कुरा दे,
इससे जीतने वाला भी,
अपनी ख़ुशी खो देता हैं..
क्यों घबराता है पगले दुख होने से
जीवन ही प्रारंभ हुआ है रोने से
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती!!
समय के साथ बदल जाना ही जरूरी हैं,
क्योंकि समय रुकना नहीं बदलना सिखाता हैं..
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
shayari motivation hindi
दोस्तों, जीवन में खुशी और दुःख हर समय आते हैं। हमें इनसे डरना नहीं चाहिए; इसके बजाय, सूझबूझ और उत्साह के साथ हर कठिनाई से लड़ना चाहिए। जो हमें लक्ष्य पर पहुंचने से रोक रहा है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप एक दिन अपनी इच्छा से सफल होंगे।
जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है,
उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।
READ MORE: Alfaaz Shayari In Hindi
ये ज़िन्दगी हसीं है, इससे प्यार करो अभी है
रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा
जिसकी ख्वाहिश है आप रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो!!
दुनिया का सबसे पावरफुल मोटिवेशन,
किसी खास के द्वारा किया गया रिजेक्शन होता हैं…
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.सफलता की पोशाक कभी बनी बनाइ नहीं मिलती,
इसे पाने के लिए मेहनत के हुनर की आवश्यकता पड़ती हैं…
डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता ,
देखकर खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई ,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर!!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो
जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
खुल कर तारीफ भी किया करो दिल खोल हंस भी दिया करो
क्यों बांध के खुद को रखते हो पंछी की तरह भी जिया करो!!
ख्वाइशें क्यों न छोटी हो,
मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए..
motivational shayari for students
हम सभी जानते हैं कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना बहुत मुश्किल है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की जरूरत होती है। कभी-कभी हम अपनी मंजिल से एक कदम की दूरी पर होते हैं, लेकिन परिस्थितियों के कारण उस लक्ष्य से दूर हो जाते हैं।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं!!
जीवन के इस रेस में,
जो आपको दौड़कर हरा नहीं सकता,
वो आपकों तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं..
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
READ ALSO: Kumar Vishwas Shayari
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर..!!
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं!!
जीवन की सबसे बड़ी गलती उसे कहते हैं,
जिस गलती से हमे कुछ भी सीख नहीं मिलती…
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए…
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर ,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए!!
समय कभी भी अच्छा नहीं आता,
समय को अच्छा बनाना पड़ता हैं…
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों,
कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
attitude shayari motivational
अगर हम सुबह उठकर कोई सकारात्मक बात पढ़ें या सुनें तो दिन भर ऊर्जा से भरा रहता है। यही कारण है कि दिन की शुरुआत उत्साह से करनी चाहिए। आपका दिन इन शेरों से बेहतर होगा।
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते हैं,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है…!
जीवन में समस्याओं का सामना,
इसलिए करना पड़ता है
ताकि हम उन से लड़कर और भी,
मजबूती के साथ निखर कर आये।
अगर इरादे मजबूत हो,
तो तकदीर बदल जाता हैं,
वरना जीवन भर किस्मत को,
कोशने में ही निकल जाता हैं..
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें.
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
कमियां भले ही हजारों हो,
तुममें लेकिन खुद पर
विश्वास रखो कि तुम सबसे,
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
जीवन में कोई भी गलत नहीं हैं,
यहाँ अच्छे लोग ज्ञान दे जाते हैं,
और बुरे लोग जीवन पढ़ा जाते हैं..
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
दुनिया में जितने भी successful लोग हुए है,
उन्होंने इस बात की परवाह नहीं कि –
की लोग क्या कहेंगे।
बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
सिर्फ सोचने से नहीं मिलते ख्वाईशो के शहर,
मेहनत भी जरूरी हैं लक्ष्य को हासिल करने के लिए…
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आयेगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
इतिहास वहीं लिखते हैं,
जिनके हौसले में दम होता हैं…
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
चलिए जिंदगी का जश्न, कुछ इस तरह मनाते है,
कुछ अच्छा याद रखते है, कुछ बुरा भूल जाते है।