आपको मिस करना रोज की बात है, याद करना आदत की बात है, आपसे दूर रहना किस्मत की बात है मगर आपको भूलना अपने बस के बाहर की बात है। गुड नाईट

लोग कहते हैं… अगर अच्छे लोगों को याद करके सोया जाए तो नीद अच्छी आती है… तो मैंने सोचा,, आपको याद कर लूं..!  गुड नाईट डियर

अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो, बिस्तर से इनको नीचे उतारो, करो इनके साथ फाइट, क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले गुड नाईट।

जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे, और संबंध ऐसे हो जो याद करने पर मज़बूर कर दे.. Good Night

सितारे चाहते हैं कि रात आये हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये, सितारों सी चमक तो नहीं हम में हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये। शुभ रात्रि!

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की, करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें. शुभ रात्रि!

अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना ! शुभ रात्रि दोस्त

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता, दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता ! गुड नाईट माय डिअर फ्रेंड

मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना तो हम कैसे सो सकते है आपको गुड नाईट कहे बिना.  गुड नाईट

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं, आयें आपको इतने प्यारे सपने यार… कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं। ”शुभ रात्रि”