आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लव कोट्स (Love Quotes in Hindi) खूबसूरत संग्रह जो कि एक से बढ़कर है, दिए गए लव कोट्स हिंदी में है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
आप इन कोट्स के माध्यम से बहुत आसानी से समझ सकते हैं कि प्यार क्या होता है कैसे जिसको निभाना है । दिए गए लव कोट्स के जरिए आप प्रेम के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं और दूसरे को बता सकते हैं ।
यहां दिए गए लव कोट्स को पढ़कर आप आसानी से अपने मित्र के बीच साझा कर सकते हैं इससे आपका मित्रता में और गहराई आएगी।
We have the best collection of Hindi love quotes for you to browse through. Find many of our love quotes such as Heart Touching, Sad, Images, Cute, Romantic, Status, Sad, and Status. Enjoy these words of love on all social media channels (Facebook, Whatsapp) and share them.
Table of Contents
Love Quotes in Hindi

मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए।

तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!

हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे…

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!

यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं।

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा…

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है।
लव कोट्स हिंदी में
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा।
क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले।
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, “नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता, प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!
जिससे मोहब्बत की जाती है, उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है।
इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है…
इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है…!
तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।
प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाते हैं।
Romantic Love Quotes In Hindi
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।
तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम , जो दिल से नही जाता।
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे…. इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
मुझे तुमसे कुछ नही चाहिए, बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए।
प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
Sad Love Quotes In Hindi
सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जो किस्मत में नही लेकिन दिल और दिमाग में हर वक्त रहता है।
वो मुझ से मिलने आया मुझे दफनाने के बाद वो भी उदास रहा बरसों मुझे ठुकराने के बाद।
किसी ने हम से पूछा प्यार क्या है,
हमने कहा प्यार तो वो है…
जो हद ने रह कर बेहद हो जाए।
जिस में तू नही वो तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी हैं खुशियां मेरी,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है।
मिल नही पाते तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं।
वादा है हमारा, ये मोहब्बत की दास्तां खास रहेगी,
आपकी सूरत हमेशा दिल के पास रहेगी,
नही भूलेंगे हम आपको और आपके प्यार को,
जब तक दिल में धड़कन और ये सांस रहेगी।
प्यार ऐसे इंसान से कीजिए को आपको पाने के लिए मरता हो और खोने से डरता हो..!
अब तुम्हारी याद भी ज़रा कम आती है, कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो, दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।।
कहते हैं लाईफ में एक बार प्यार ज़रूर होता है, लेकिन ये बात भी सच है कि जिससे होता है वो कभी नहीं मिलता।
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म ये वो जुर्म हैं जिसे लोग मोहब्बत कहतें हैं।
ज़िन्दगी में किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नही है, बड़ी बात तो किसी का आखरी प्यार बनने से होती है।
प्यार हो या परिंदा दोनो को आज़ाद छोड़ दो, लौट आया तो तुम्हारा, ना लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नही।
बात ये है कि बात कोई नही है, मैं अकेला हूँ मगर साथ कोई नहीं है।
प्यार हो या परिंदा दोनो को आज़ाद छोड़ दो, लौट आया तो तुम्हारा, ना लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नही।
Read More:
Review & Discussion