वचन (Vachan) हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण विषय है, जो शब्दों की संख्या के आधार पर उनके रूपों में होने वाले परिवर्तन को दर्शाता है। हिंदी में वचन के दो प्रकार होते हैं – एकवचन (Ekavachan) और बहुवचन (Bahuvachan)। इस कैटेगरी में वचन की परिभाषा, नियम, उदाहरण और अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं, जो हिंदी भाषा सीखने और लिखने में मदद करेंगे।

Previous